दुर्ग जिला में रोजगार एंव स्वरोजगार मार्गदर्शक केंद्र दुरुग द्वारा सृजन रोजगार अंतर्गत नियोजक द्वारा उपलब्ध रिक्त पदो को भरने के लिए प्लेसमेन्ट का आयोजन 12 सितम्बर यानी कल समय प्रातः करीब 10 बजे सें शासकीय चंदुलाल चद्रंाकर महाविद्यालय पाटन में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जायेगा। प्लेसमेंट में नियोजक टेक महिन्द्रा टेक और एयरटेल पेयमेंट आदि भिलाई के लिए करीब 225 पद रिक्त हैं।