बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत चनपटिया थाना क्षेत्र में चाकू मार पिता पुत्र के घायल होने की खबर है। बताते हैं कि लगुनाहा तिवारी टोला निवासी विजय तिवारी व उनके पुत्र हर्ष कुमार को पट्टीदारों ने चाकूमार घायल कर दिया है। चाकूबाजी की घटना में विजय तिवारी की शिकायत पर चनपटिया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें लगुनाहा निवासी पप्पू तिवारी व उनके पुत्र विश्वजीत तिवारी, अंकित तिवारी व निखिल तिवारी को आरोपी बनाया गया है। थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि मामला में चार व्यक्ति के विरुद्ध मामला दर्ज कर पुलिस अनुसंधान कर रही है। थाना में अंकित प्राथमिकी के अनुसार के शुक्रवार की शाम विजय तिवारी पुत्र हर्ष कुमार तिवारी के साथ सब्जी खरीदने चुहड़ी बाजार जाने के क्रम में लगुनाहा तिवारी टोला रतनपुरा मोड पर पहुंचे, तो देखा कि सभी आरोपी सिंधु पांडे व आसू कुमार पांडेय की पिटाई कर रहे हैं। मानवता के नाते विजय तिवारी व उनका पुत्र छुड़ाने चले गए। जिससे नाराज आरोपियों ने चाकू और लाठी से उनपर (पिता- पुत्र) पर हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। पप्पू तिवारी ने चाकू मार पिता पुत्र को गंभीर रुप से घायल कर दिया। किसी तरह वे लोग आरोपियों के चंगुल से छूटकर अस्पताल में पहुंचे। विजय तिवारी (55 वर्ष) के बाएं हाथ और हर्ष कुमार तिवारी (18 वर्ष) के दाहिने हाथ की उंगली में चाकू लगी है। जीएमसीएच बेतिया में घायलों की चिकित्सा की जा रही है।