Sun. Mar 23rd, 2025

भिलाई पं. सुंदरलाल शर्मा शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय की ओर सें 6 अगस्त को प्रस्तावित प्री बीएड परीक्षा अपरिहार्य कारणो सें स्थगित कर दी गई हैं। प्रवेष परीक्षा संबंधी आगामी सूचना के लिए अभ्यर्थी विश्वविद्यालय  के वेबसाइट के सूचना पटल का अवलोकन कर सकते है। क्षेत्रीय समन्वयक ड़ाँ डीएन शर्मा नें बताया कि विवि सें संचालित डी एलएड पाठ्यक्रम के लिए प्रवेश के प्रावीण्यता सूची वेबसाइट पर प्रेषक कर दी गई हैं और 12 सितंबर को दूसरे सूची प्रकाशित की जाएगी।

 

Spread the love

Leave a Reply