Wed. Mar 19th, 2025

शव की पहचान सबेया निवासी तबरेज आलम के रूप में हुई।

शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा

रामनगर: पश्चिम चम्पारण जिला के बगहा पुलिस अंतर्गत सबेया गांव के उतर टोला में मस्जिद के समीप खेत से पानी में पड़ा हुआ एक युवक का शव शनिवार को पुलिस ने बरामद किया है। शव की शिनाख्त हो गई है। मृतक की पहचान सबेया गांव निवासी मो मून्ना के 23 वर्षीय पुत्र तबरेज आलम के रूप में हुई है। कई दिनों से पानी में पड़े होने के कारण शव की स्थिति खराब है। ग्रामीणों ने शनिवार की सुबह शव को देखा है। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पानी से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। परिजनों ने कहा कि हत्यारे द्वारा हत्या कर शव को वहां फेंके जाने की आंशका है। उधर इसकी जानकारी मिलते ही एसडीपीओ नंद जी प्रसाद ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की। इस बाबत एसडीपीओ श्री प्रसाद ने बताया कि बरामद शव को पोस्टमार्टम में बगहा अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा। उधर मृतक के पिता मो मून्ना ने अपने पुत्र की हत्या की आंशका जताई है। उन्होंने बताया कि तबरेज बीते पांच दिनों से घर से गायब था। काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नही चल पा रहा था। शनिवार को एक युवक के शव मिलने की जानकारी पर वह वहां पहुंचे। वह शव उनके पुत्र का निकला। उनका कहना है कि उनकी पुत्र की हत्या कर शव को वहां फेंक दिया गया है। हालाकि पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा की बात कह रही है। इस सबंध में बताया जाता है कि मृतक एक अपराधिक मामले में जेल भी जा चुका है। तबरेज की अभी शादी नही हुई थी। वह अपने नौ भाई बहनों में सबसे बड़ा सबसे बड़ा था।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply