नरकटियागंज। नगर परिषद के वार्ड संख्या 06 एवं 07 की कच्ची सड़क का पक्कीकरण के लिए नगर परिषद प्रशासन ने पहल प्रारम्भ कर दिया है। सोमवार को सभापति रीना देवी के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने वहां में पहुंचकर कीचड़ युक्त जर्जर सड़क का निरीक्षण किया। उसकी पैमाईश भी कराई गई। सभापति रीना देवी के हवाले से बताया गया है कि शिवगंज चौक से लेकर वार्ड 06 एवं 07 की दक्षिण तरफ जाने वाली सड़क की पैमाइश कराई गई है। यहां कितनी सरकारी भूमि है, उसका सीमांकन भी किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रारम्भ से सड़क कच्ची है। बरसात में कीचड़मय हो जाने से मुहल्ले के लोगों को काफी परेशानी होती रही है। मुहल्ले के लोगों ने इसकी शिकायत कार्यपालक पदाधिकारी आमिर सुहैल से किया। उन्होंने बताया कि भूमि की पैमाइश कराई गई है, शीघ्र सड़क निर्माण के लिए अग्रेत्तर कार्रवाई की जाएगी। जिससे लोगों को अच्छी सुविधा मिल सके। निरीक्षण के दौरान उपसभापति प्रतिनिधि संतोष राज, जेई बिहारी राम, अमीन रामजी कुशवाहा, नप कर्मी राजेश गुप्ता, वार्ड पार्षद मोहम्मद हसनैन, अवध किशोर पांडेय, अभिजीत आनन्द उर्फ गोलू वर्मा व अन्य उपस्थित रहे।