बेतिया: सशस्त्र सीमा बल 44 वीं वाहिनी ने “हर घर तिरंगा अभियान” अंतर्गत 44 वीं वाहिनी मुख्यालय नरकटियागंज के मुख्य प्रवेश द्वार से शहीद स्मारक स्थल (हाई स्कूल चौक) नरकटियागंज तक “हर घर तिरंगा” रैली निकाल कर लोगों को हर घर तिरंगा लहराने का आवाहन करते हुए जागरूक किया। यह रैली “आज़ादी का अमृत महोत्सव” कार्यक्रम के अंतर्गत निकाली गई।
उल्लेखनीय है कि “हर घर तिरंगा अभियान” के अंतर्गत 44 वाहिनी की सभी सीमा चौकियों के कार्यक्षेत्र में भी एसएसबी कर्मियों ने निरंतर जागरूकता रैलियों का आयोजन कर सीमावर्ती गांवो में लोगो को ‘’स्वतंत्रता दिवस’’ पर अपने घरों की छत पर तिरंगा लहराने को जागरुक किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्दयेश सीमावर्ती लोगों में अपने देश के प्रति प्रेम और आदर की भावना जागृत करनी है। कार्यक्रम के दौरान 44 वाहिनी के प्रदीप कुमार मेधी, उप-कमान्डेंट राजेश कुमार कुजूर, उप-कमान्डेंट प्रसनजीत दास, सहायक कमाडेंट संचार एवं क्षेत्रक मुख्यालय बेतिया के बलकर्मियों सहित 160 अन्य बलकार्मिक शामिल रहे।
कार्यक्रम से सम्बंधित कुछ फोटो व वीडियो दी जा रही।