Wed. Feb 12th, 2025

बेतिया। पश्चिम चम्पारण जिला के बगहा पुलिस अंतर्गत नदी थाना के नवागत थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने रविवार को पदभार ग्रहण किया। थानाध्यक्ष का पद संभालने के साथ ही उन्होंने बताया कि क्षेत्र में शांति बहाल करने के साथ अपराधियो व असामाजिक तत्वों सहित शराब आपूर्ति व भंडारण कारोबार से जुड़े लोगों पर नकेल कसना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने बताया कि नदी थाना क्षेत्र में अधिकांश क्षेत्र दियारा का पड़ता है। जिसमें उन्हें कई प्रकार की समस्या रहती है।उन समस्याओं का हर हाल में निदान करना व लोगो को न्याय दिलाना भी प्राथमिकता है।उन्होंने प्रभार लेने के साथ ही क्षेत्र के जनप्रतिनिधियो व समाजसेवियों से अपेक्षित सहयोग करने की अपील की।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply