Wed. Feb 12th, 2025
राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष राजेंद्र राम का जिला में स्वागत   

विद्यालय में मिली अनियमितता, जगजीवन छात्रावास में विद्यार्थियों को संसाधन का आभाव 

बेतिया:  पश्चिम चम्पारण जिला के नरकटियागंज अनुमंडल अंतर्गत गौनाहा प्रखण्ड के तुमहवा मटियरिया में स्वागत किया गया। उल्लेखनीय है कि गौनाहा प्रखण्ड अंतर्गत भारतीय थारु कल्याण महासभा ने तुमहवा मटियरिया में अनुसूचित जनजाति स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष राजेंद्र राम शामिल हुए। उल्लेखनीय है कि उपर्युक्त कार्यक्रम की समाप्ति के उपरांत अध्यक्ष राजेंद्र राम के अंबेडकर अनुसूचित जन जाति आवासीय विद्यालय बेलसंडी गौनाहा का भी बीते रात में औचक निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय प्रबंधन द्वारा कई प्रकार के अनियमितता बरतने का मामला उजागर हुआ है। उपर्युक्त विद्यालय में कई वर्षो से पंखा का नही चलने, शौचालयों का सफाई में कमी और दरवाजे टूटे देखे गए नल टूटे पड़े पाए गए । खाद्य पदार्थ व भोजन की बात करें तो मेंनू अनुसार भोजन नहीं दिया जाता है । सड़े हुए अंडे को नाली में फेंका गया, छीजन के कारण बच्चों में उपस्थिति में पचास का अंतर मिला। उसके बाद रात में अध्यक्ष राजेंद्र राम अतिथि गृह बेतिया में ठहरे। दूसरे दिन जिला कल्याण पदाधिकारी और सभी ब्लॉक कल्याण पदाधिकारी लोगो के साथ समीक्षा बैठक किए। अनुसूचित जाति /  अनुसूचित जन जाति अत्याचार से सम्बंधित फरियादियों की फरियाद भी उन्होंने सुना। जाने के क्रम में जगजीवन छात्रावास पिउनीबाग बेतिया का निरीक्षण भी किया। जिसमें विद्यार्थियों ने उन्हें अपनी समस्या से अवगत कराया। जिसमें  पुस्तकालय कक्ष में पुस्तकों की कमी, कंप्यूटर की कमी, बेड की कमी,मच्छरदानी की कमी, जेनरेटर का संचालन कई वर्ष से बंद पाया गया। उसके बाद उन्होंने विद्यार्थियों को अपना मोबाइल नम्बर भी दिया और बच्चों को आश्वासन दिया कि एक माह के अंदर सभी समस्या का निराकरण किया जाएगा। दोषी पदाधिकारियों पर कार्रवाई करने की बात कही गई। अब कयास लगाया जा रहा है कि इस मामले में अध्यक्ष और सरकार कितनी सार्थक कार्रवाई करते हैं।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply