सोहैल अख़्तर को राजद जिला महासचिव बनाया गया
पश्चिम चम्पारण जिला के प्रखण्ड राजद नरकटियागंज ने 12 अगस्त 2023 शनिवार को कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन किया। उपर्युक्त आयोजन नरकटियागंज स्थित होटल चाणक्य में सम्पन्न हुआ। नरकटियागंज प्रखंड कमिटी का विस्तार प्रखण्ड अध्यक्ष म.गुलाम कादिर अंसारी ने किया। उधर जिला राजद अध्यक्ष साहेब हुसैन अंसारी ने जिला इकाई का विस्तार किया। जिसमें नरकटियागंज के मलदहिया निवासी म.हैदर अली के पुत्र सोहेल अख्तर को जिला के महासचिव पद का दायित्व सौंपा गया। राजद जिला अध्यक्ष साहेब हुसैन अंसारी और प्रदेश के प्रधान महासचिव ने सोहैल के विश्वास और पार्टी के प्रति निष्ठा को देखते हुए जिला राजद का महासचिव मनोनीत किया है। उपर्युक्त कार्यक्रम में बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सदस्य हाजी इफ्तेखार अहमद उर्फ मुन्ना त्यागी, जिला प्रवक्ता प्रभु यादव के साथ प्रदेश, जिला और प्रखंड राजद के सभी सक्रिय पदाधिकारी उपस्थित रहे।