Wed. Feb 12th, 2025

रोजगार सह मार्गदर्शन मेला में उमड़ी युवाओं की भीड़

मैनाटांड़। जीविका कार्यालय मैनाटांड के तत्वावधान में उच्च विद्यालय रामपुर के परिसर में रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेला का आयोजन शुक्रवार को किया गया। इस रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेला में टाटा मोटर्स, इकॉम् एक्स्प्रेस, आई एस एस सहित कुल बीस कंपनियों के प्रतिनिधियों ने लगभग 2000 रिक्तियों के साथ भाग लिया। इस क्रम में उपस्थित बीपीएम सरफुन नेशा ने आने वाले अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि रोजगार सह मार्गदर्शन मेला बेरोजगार युवक युवतियों के लिए उपयोगी साबित होगा। बीडीओ पंकज कुमार ने कहा कि सरकार का उद्देश्य हैं कि शिक्षित युवक और युवतियां बेरोजगार नहीं रहें। इसलिए रोजगार मेला का आयोजन किया गया है। सभी बेरोजगार युवा इसका लाभ उठावें। क्योंकि रोजगार मिलने पर स्वयं और परिवार के लोगों की उन्नति होती है। सीओ कुमार राजीव रंजन ने कहा कि थरूहट क्षेत्र में रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन करना बेरोजगारों के हित में लाभकारी होगा। पढ़-लिखकर जो युवा रोजगार के तलाश में प्रतीक्षारत रहते हैं। उनके लिए रोजगार मेला काफी लाभप्रद होगा। रोजगार मेला को लेकर सुबह से ही युवक पहुंचने लगे, युवकों को जीविका कर्मियों ने उचित परामर्श लेकर विभिन्न कंपनियों के स्टॉल पर पहुंचाया। इस अवसर पर जिला परियोजना प्रबंधक जीविका राजेन्द्र कृष्ण निखिल, बीपीआरओ गोविंद कुमार, जिप सदस्य प्रतिनिधि अखिलेश्वर प्रसाद उर्फ झूनू, बीपीएम शरफुन नेसा, बरवा मुखिया विंदा प्रसाद, रामपुर मुखिया मुन्ना दुअरिया, रोजगार प्रबंधक विकास कुमार, प्रवीर कुमार, स्वास्थ्य एवं पोषण प्रबंधक सतीश कुमार, गैर कृषि प्रबंधक रजनीश कुमार, सुबित कुमार, जीविका कर्मी, जीविका दीदियां मौजूद रहीं।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply