भिलाई में सावन के दूसरे सोमवार पर बैकुंठधाम के शिव मंदिर में बोलबम सेवा एवं कल्याण शिवजी का 100 किलो दूध दही धी शहद और चंदन से महारुद्राभिषेक किया गया है। और उषा बारले भी शामिल हुई बोल बम सेवा एंव कल्याण समिति के प्रदेश दया सिंह ने बताया कि ड्रोन से शिवलिंग पर करीब 8 किलो गुलाब के फुलो से वर्षा भी किए।