Wed. Feb 12th, 2025
जिला में मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण को लेकर समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न
बेतिया। पश्चिम चम्पारण जिला  निर्वाची पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण के लिए सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अध्यक्ष/सचिव एवं सांसद/विधायक के साथ समाहरणालय सभा कक्ष में समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर जिला निर्वाची पदाधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निदेश के आलोक में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 25 एवं भारत निर्वाचन आयोग के मतदान केन्द्रों की हस्तपुस्तिका के आलोक में मतदान केन्द्रों का दिनांक 10 अगस्त 2023 को प्रारुप प्रकाशित किया गया।
उन्होंने कहा कि विभागीय दिशा-निर्देश के आलोक में 1500 से अधिक मतदाता वाले मतदान केद्रों का युक्तिकरण किया गया। वर्तमान में कुल 17 मतदान केन्द्रों पर 1500 से अधिक मतदाता है। उनमें युक्तिकरण के क्रम में कुल 09 मतदान केन्द्रों के मतदाताओं को बगल के मतदान केन्द्रों में स्थानान्तरित कर दिया गया। कुल 07 मतदान केन्द्रों पर अलग स्थल पर मतदान केन्द्र का निर्माण किया जा रहा है।
वर्तमान में कुल 08 चलन्त मतदान केन्द्र है, जिनमें दो के भवन बन जाने के कारण उसमें स्थानान्तरित किया गया है। शेष 06 चलन्त मतदान केन्द्रों के लिए यदि किसी मतदान केन्द्र पर भवन निर्माण हो गया हो तो उसकी जानकारी दिनांक 19 अगस्त 2023 तक जिला निर्वाची पदाधिकारी को दे सकते हैं। जिससे मतदान केन्द्र के गठन के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा सके।
उप निर्वाचन पदाधिकारी लाल बहादुर राय द्वारा उपस्थित सभी को मतदान केन्द्र के युक्तिकरण को लेकर प्रारुप प्रकाशन के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि युक्तिकरण में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अनुपालन किया गया है। प्रारुप प्रकाशित करने को लेकर अगर किन्ही को सुझाव या दावा/आपत्ति देना हो तो वे दिनांक 10 अगस्त 2023 से 19 अगस्त 2023 तक जिला निर्वाचन शाखा को उपलब्ध करा सकते हैं। दिये गये सुझाव या दावा/आपत्ति के आलोक में पुनः जॉच कराते हुए नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने बताया कि इसको लेकर पुनः 28 अगस्त 2023 को समीक्षात्मक बैठक आयोजित की जायेगी। इस अवसर पर विधायक राम सिंह, उमाकान्त सिंह तथा विभिन्न मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अध्यक्ष/सचिव सहित उप विकास आयुक्त अनिल कुमार, अपर समाहर्त्ता -सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अनील राय, अनुमण्डल पदाधिकारी बेतिया सदर विनोद कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी लाल बहादुर राय उपस्थित रहे।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply