भिलाई शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय रिसाली की शिक्षिका चंपा चंद्रकार को सेवानिवृत्त होने पर भावपूर्ण विदाई दी गई। विद्यालय के छात्र छात्राओं के साथ शिक्षको नें साला में श्रीफर और स्मुति चिह् भेट किया। जहा एक ओर सें गीत संगीत ने समारोह को उत्सवी बना दिया वही अपने लोकप्रिय शिक्षिका की विदाई से बच्चे भावुक भी हो गए। प्रधान पाठक ने देवेंद्र कुमार तिवारी नें चंपा के अध्यापन और कार्यकुशलता की सराहना किए। और करीब 5000रुपए भेट किए पार्वती बंजारे संगीता ठाकुर पुष्पा साहू आदि मौजूद थें।