रिसाली निगम इलाका के रहने वाले वासी ने पीने का पानी पूरा करने के लिए खुद का फिल्टर प्लांट और इंटकवेल तैयार किए जाने की मांग की है। इसे लेकर स्थानीय रहनेवाला प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री जितेंद्र साहू से मिले। बुधवार की सबेरे तालपुरी बी ब्लॉक में आयोजित भेंट-मुलाकात के जरिए कॉलोनीवासियों ने यह मांग रखे । मौके पर महापौर शशि सिन्हा भी शामिल थीं। लगभग एक घंटे चले इस भेंट-मुलाकात में पूरे इलाका का दौरा किया गया, जिसमें कॉलोनीवासियों के साथ वार्ड अध्यक्ष एवं जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव अमनदीप सोढ़ी भी शामिल थे।
पानी की समस्या पर लोगों ने कहा कि फिलहाल रिसाली निगम के पास खुद का इंटकवेल नहीं है। इसलिए पेयजल आपूर्ति के लिए हमें भिलाई निगम पर निर्भर रहना पड़ता है। भिलाई निगम पहले अपने क्षेत्र में पानी की आपूर्ति करता है। उसके बाद ही रिसाली को पानी मुहैया करता है। इसलिए जलापूर्ति में बाधा उत्पन्न होती है। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए रिसाली निगम के स्वयं के इंटेक का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। इस बीचSTPका भी जायजा लिया गया।