बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला के बगहा पुलिस अंतर्गत रामनगर थाना के नगर परिषद क्षेत्र से विवाह के लिए एक किशोरी के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है। इस सम्बंध में अपहृता के पिता ने एक प्राथमिकी दर्ज कराया है। जिसमें नगर के वार्ड 18 निवासी दिनेश कुमार पुरी, उदय प्रकाश पुरी समेत अन्य को नामजद कराया है। पुलिस को दिए आवेदन में अपहृता की पिता ने बताया है कि उनकी बेटी बीते 3 जुलाई 23 को घर से स्कूल पढ़ने के लिए निकली। जिसके बाद से ही वह गायब हो गई। खोजबीन करने के बाद आरोपियों की संलिप्तता सामने आई। थानाध्यक्ष अनंत राम ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले में अनुसंधान किया जा रहा है। शीघ्र इसका पर्दाफाश कर लिया जाएगा।