Wed. Feb 12th, 2025
अजगर का वनकर्मियों ने रेश्क्यू किया, जंगल में छोड़ा गया
बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला के बगहा अनुमंडल अंतर्गत लौकरिया थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी मुस्मात विंदा देवी के घर में अहले सुबह एक अजगर घुस गया। घर के सदस्यों ने जब अजगर को देखा तो घबराकर घर से बाहर आ गए। शोर मचाने पर लोगों ने इसकी सूचना मदनपुर प्रक्षेत्र के रामपुर वन परिसर के वनरक्षी गौरीशंकर दुबे को दिया। सूचना पर पहुंचे वनकर्मियों कि टीम ने अजगर का रेस्क्यू किया। वनरक्षी गौरीशंकर दुबे ने बताया कि सुबह में लोगों ने सुचना दिया कि एक अजगर घर में घुसकर बैठा है । इस सुचना को गंभीरता से लेते हुए वनकर्मियों ने  टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच कड़ी मशक्कत के बाद अजगर का रेस्क्यू किया। अजगर करीब आठ फीट लम्बा पाया गया । जिसको रेस्क्यू के बाद संरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया है।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply