बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला स्थित गंडक नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है। वाल्मीकिनगर गंडक बराज से गंडक नदी में 1 लाख 59 हजार क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया गया है। बढ़ते जलस्तर के बाद जिला प्रशासन की ओर से सभी सीओ को निचले इलाकों पर निगरानी के निर्देश दिए गए हैं। जल संसाधन विभाग की ओर से बांधों और तटबंधों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। गंडक नदी के जलस्तर में वृद्धि देखकर स्थानीय लोगों को गंडक नदी से बाढ़ की चिंता सताने लगी है। गंडक नदी के बढ़ते हुए जलस्तर को देखकर फिलहाल गंडक नदी में चलने वाले नाव के परिचालन पर रोक लगा दी गई है। इधर, जलस्तर बढ़ने के साथ ही जिन क्षेत्रों में गंडक नदी कटाव कर रही है। उन जगहों पर राहत मिली है। पिपरासी सीओ ललित कुमार सिंह ने बताया कि अभी गंडक नदी में पानी बहुत कम है । खतरे की कोई बात नहीं है। वैसे सभी दियारावर्ती क्षेत्रों में लोगों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है। गंडक नदी में छोटी नावों के परिचालन पर रोक लगाने का भी निर्देश दिया गया है।