बेतिया: भारत- नेपाल सीमा से सटे वीटीआर के भेडिहारी जंगल के कक्ष संख्या एम 25 में गुरुवार की देर शाम वन गश्ती के दौरान वन कर्मियों ने भारतीय वन क्षेत्र से वन तस्कर बेत काटकर बंडल बनाकर भारतीय सीमा से सटे नेपाल के विवादित क्षेत्र सुस्ता ले जाने के फिराक में रहे। गुप्त सूचना पर वन कर्मियों की टीम ने छापामारी कर 5 बंडल बेत के साथ एक वन तस्कर को गिरफ्तार किया। इस गश्ती दल का नेतृत्व भेडिहारी के वनपाल नवीन कुमार ने किया।वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र के प्रभारी रेंजर प्रवीण कुमार गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार वन तस्कर वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के भेडिहारी रोहूआ टोला गांव का निवासी किसुन भर उम्र लगभग 32 वर्ष पिता शंकर भर बताया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार वन तस्कर किसुन भर के निशानदेही पर इसके अन्य तीन साथी वन तस्कर सीमा से सटे नेपाल क्षेत्र की ओर भाग निकले।प्रभारी रेंजर ने बताया कि पकड़े गए वन तस्कर को वाइल्ड लाइफ एक्ट अंतर्गत बगहा न्यायालय को सौंप दिया है। फरार वन तस्कर को पकड़ने के लिए वन कर्मियों की टीम छापामारी कर रही है।