Wed. Oct 16th, 2024

पश्चिम चम्पारण जिला के सशस्त्र सीमा बल 44 वाहिनी मुख्यालय नरकटियागंज ने “उत्क्रमित मध्य विद्यालय वोट गाँव” में मानव संसाधन विकास कार्यक्रम (एचआरडी) अंतर्गत 20 सीमावर्ती युवाओं के लिए “मोबाइल फ़ोन सर्विसिंग प्रशिक्षण” का शुभारम्भ दीप प्रज्वालित कर किया । इस सम्बंध में एसएसबी सूत्रों ने बताया है कि 44 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल नरकटियागंज के जी समवाय (जी कॉय) ने  27 जुलाई 2023 को अपराह्न ‘जी’ समवाय बलबल के कार्यक्षेत्र “उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय वोट गाँव” में “मानव संसाधन विकास कार्यक्रम” (एचआरडी-2023) अंतर्गत 20 सीमावर्ती युवाओं के लिए 20 दिवसीय “मोबाइल फ़ोन सर्विसिंग प्रशिक्षण” का दीप प्रज्वालित कर शुभारम्भ किया। प्रशिक्षण के शुभारम्भ उपरांत एसएसबी ने पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिगत पौधारोपण भी किया। उपर्युक्त प्रशिक्षण का शुभारम्भ ग्रामीण व प्रबुद्धजनों की उपस्थिति में 44 वाहिनी के कार्यवाहक कमान्डेंट हरिमेंद्र कुमार दुबे ने किया। कार्यवाहक कमांडेंट ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सीमा क्षेत्र के बेरोज़गार युवाओं को रोज़गार से जोड़ना तथा उनमे आत्मनिर्भर बनाना है। प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एसएसबी सीमावर्ती क्षेत्र के युवाओं को रोजगारोन्मुख बनाने की दिशा में कार्यरत है। उन्होंने बताया की एस.एस.बी. सीमा सुरक्षा के साथ नागरिक कल्याण कार्यक्रम, सामाजिक चेतना अभियान, निःशुल्क मानव एंव पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन कराता रहता है। जिससे की सीमा क्षेत्र के लोगों मे सुरक्षा के साथ साथ एस.एस.बी. के प्रति विश्वास एवं जुड़ाव सम्मान बना रहता है। आत्मनिर्भर भारत की दिशा में युवा स्वाबलंबी व आत्मनिर्भर बन रहे हैं। जिससे वे अपने परिवार का जीवन यापन सुचारु रूप से कर रहे हैं। इसी क्रम मे इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। सभी प्रशिक्षुओं क़ो कॉपी, पेन प्रदान करते हुए उनकी सफलता की कामना किया गया। बताते चले कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम “विंध्यवासिनी कंप्यूटर” बगहा-2 संचालित है। विंध्यवासिनी कंप्यूटर के निदेशक रवि कुमार मिश्र ने सभी प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण के लाभ को बताया, जिससे उन्हें भविष्य में धरातल पर सामना करना पड़ेगा। उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमित चन्द्र ने कार्यक्रम की खूब प्रशंसा करते हुए भविष्य मे सीमावर्ती युवाओं के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कराते रहने की अपेक्षा किया। एसएसबी प्रचार शाखा प्रभारी मुख्य आ./सा.- जय प्रकाश ने नशा मुक्त भारत, मिलेट्स, महिलाओं क़ो सीएपीएफ में भर्ती होने, साइबर क्रराइम, सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न योजनाएं, पंच प्राण योजना सम्बंधित जानकारी दी। उपर्युक्त कार्यक्रम के दौरान 44 वाहिनी के कार्यवाहक कमान्डेंट हरिमेंद्र कुमार दुबे, समवाय प्रभारी सिकंदर सिंह, अमित चन्द्र प्रधानाध्यापक उ.म.विद्यालय वोट गाँव, विनीता कुमारी सहायक शिक्षिका, प्रभाकर मिश्र सहा.अध्यापक, मनोज कुमार राम, सहा.अध्यापक  प्रताप जंडाम मिश्र, सहा.अध्यापक, विनय कुमार, सहा. अध्यापक रवि कुमार मिश्र, निदेशक विंध्यवासिनी कंप्यूटर, अन्य बलकर्मियों एवं प्रशिक्षुओं सहित लगभग 70 लोग कार्यक्रम में शामिल हुए।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply