Sat. Dec 14th, 2024

बाइक पर पीछे बैठ आग्नेयास्त्र लहराने वाला युवक गिरफ्तार

बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत मझौलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बाइक पर पिस्टल (आग्नेयास्त्र) लहराते दो युवक का एक वायरल वीडियो सामने आया। जिसको मझौलिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अभय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक मझौलिया थाना क्षेत्र के भोगाड़ी निवासी मोहम्मद असरफ है। बताते चलें कि बाइक पर सवार दो युवक दिखाई दे रहा है, जिनका वीडियो वायरल हो रहा है, एक युवक बाइक चला रहा है और दूसरा पीछे बैठा हुआ है, जो अपने हाथ में लेकर पिस्टल लहरा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर की पुष्टि ‘गणादेश’ नहीं करता है। पकड़े गए युवक की निशानदेही पर पुलिस पिस्टल लहराते हुए दूसरे युवक की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है। इस वायरल वीडियो को गंभीरता से लेते हुए मझौलिया पुलिस ने अपने संज्ञान में लेकर कार्रवाई प्रारम्भ कर दिया है। अन्य युवक की गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply