
बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला अंतर्गत चनपटिया थाना क्षेत्र में मुहर्रम पर्व को लेकर चनपटिया पुलिस ने शुक्रवार की शाम शहर में फ्लैग मार्च निकाला। बीडीओ मनोरंजन कुमार पाण्डेय के साथ थानाध्यक्ष मनीष कुमार की अगुआई में पुलिस जवानों का यह मार्च थाना से निकालकर नगर के बड़ा बस स्टैण्ड होते हुए, छोटा चौक, सिनेमा चौक, मेन रोड समेत ग्रामीण क्षेत्रों के रास्ते पुनः थाना पहुंचा। मार्च में शामिल जवानों ने शांति व्यवस्था बनाए रखने व आपसी भाईचारे के साथ कसौहार्दपूर्ण माहौल में लोगों से पर्व मनाने की अपील की। थानाध्यक्ष ने बताया कि पर्व के दिन चप्पे-चप्पे पर पुलिस जवानों की तैनाती रहेगी। पर्व के दौरान उपद्रव मचाकर उन्माद फैलाने वालों के ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा किसी तरह की गड़बड़ी व अफवाह की शिकायत मिला तो दोषियों के विरुद्ध सख्त कारवाई होगी। वही बीडीओ मनोरंजन कुमार पाण्डेय ने बताया कि फ्लैग मार्च कर अशांति पैदा करने की कोशिश करने वालों को किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।पीएसआई श्यामली कमल ने बताई कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करने वाले असामाजिक तत्वों से पुलिस सख्ती से निपटेगी। फ्लैग मार्च में बीडीओ मनोरंजन कुमार पाण्डेय, थानाध्यक्ष मनीष कुमार, अपर थानाध्यक्ष मंटु कुमार, पीएसआई श्यामली कमल, अरुण कुमार चौधरी, एएसआई लक्ष्मण प्रसाद, चंद्रशेखर सिन्हा, चौकीदार रम्भु कुमार, संतोष यादव समेत अन्य कई पुलिस जवान शामिल रहे।
Post Views: 198