Mon. Jan 13th, 2025
पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत  मझौलिया थाना परिसर में मुहर्रम पर्व को लेकर शुक्रवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। जिसकी थाना अध्यक्षता इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अभय कुमार ने की। शांति समिति की बैठक में शामिल प्रखंड क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों गणमान्य लोगों को अपने क्षेत्र में शांति आपसी सौहार्द भाई चारा के साथ मुहर्रम पर्व को मनाने के लिए अपील किया। पर्व को मनाने में सभी लोग प्रशासन का सहयोग करें। मुहर्रम के लिए निर्धारित समय सीमा का अनुपालन करें। समय सीमा के अनुपालन करते हुए अपनी जुलूस को शांतिपूर्ण ढंग से निकालने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि बिना अनुज्ञप्ति के गोल नहीं निकाली जाएगी। गोल निकालने में डीजे को प्रतिबंधित किया गया है। प्रखंड प्रशासन भी अलर्ट मोड में है। उपर्युक्त बैठक में मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष हरीलाल यादव, मोहन प्रसाद गुप्ता, मुखिया पति एकबाली राम, मुखिया पति मनिल सिंह, उप प्रमुख नरेश यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष जयलाल यादव, सरपंच पति साहेब यादव, किशुन देव पंडित, शिवशंकर यादव उपस्थित रहे।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply