Sun. Nov 10th, 2024
श्रीनगर थाना में शांति समिति की बैठक संपन्न, जुलूस में हथियार पर पूर्ण प्रतिबंध
 बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत मुहर्रम को लेकर शुक्रवार को श्रीनगर थाना परिसर में थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह  की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। थानाध्यक्ष  ने स्पष्ट निर्देश दिया कि हमें त्योहार आपसी भाईचारा सौहार्द सामाजिक समरसता में मनाना है। शांति व्यवस्था भंग करने वाले के विरुद्ध कड़ी करवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि मोहर्रम अखाड़ा जुलूस में हथियारों पर पूर्णतःप्रतिबंध रहेगा।असमाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। उन्होंने उपस्थित जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों से त्योहार को आपसी सौहार्द और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने में प्रशासन का सहयोग करने की अपील किया। शांति समिति की बैठक में  विभिन्न पंचायत प्रतिनिधियों व समाजसेवी शामिल रहे।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply