बीडीओ और सीओ ने डब्लूपीओ निर्माण के लिए स्थल निरीक्षण किया
मझौलिया : प्रखंड क्षेत्र में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन योजना अंतर्गत चयनित पंचायत में बनने वाली कचरा प्रबंधन इकाई भवन का स्थल निरीक्षण
मझौलिया प्रखंड अंतर्गत रतनमाला एवं चनायनबांध पंचायतों में प्रखंड विकास पदाधिकारी वरुण केतन सीओ ओम प्रकाश सिंह ने किया । निरीक्षण के दौरान रतनमाला पंचायत की मुखिया निर्मला तिवारी व चनायनबांध पंचायत की मुखिया गिरजा देवी पति शिव शंकर यादव सहित स्वच्छता अभियान के प्रखंड समन्वयक तथा पंचायत के वार्ड सदस्य शामिल रहे। निरीक्षण के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी वरुण केतन ने बताया कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत स्वस्थ गांव समृद्ध गांव की परिकल्पना को साकार करने के उद्देश्य से सरकार ने अपशिष्ट प्रबंधन का कार्य प्रारम्भ किया है। इसके लिए पंचायत के सभी घरों को डस्टबिन का वितरण किया गया है। जिसको लेकर सीओ ने एनओसी दिया है। जिससे
शीघ्रताशीघ्र अपशिष्ट प्रबंधन योजना अंतर्गत भवन निर्माण का कार्य हो सके। इस दौरान बीडीओ और सीओ ने लोगों को स्वच्छता का पाठ पढ़ा कर जागरुक किया।
Post Views: 98