एक माह पूर्व हुआ विवाह, दहेज लोभियों ने नवविवाहिता की हत्या कर शव छुपाया
बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत श्रीनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में दहेज लोभियों ने एक नवविवाहिता की हत्या कर उसके शव को छुपा दिया। घटना की सूचना पर पहुंची श्रीनगर थाना की पुलिस अनुसंधान में जुट गई है। बताया गया कि बीते 1 माह पूर्व थाना क्षेत्र के गोबराही निवासी मुन्नी मुखिया की पुत्री प्रतिमा देवी का विवाह श्रीनगर थाना क्षेत्र के गांव के धुरंधर मुखिया के पुत्र लखन मुखिया से हुआ। मृतका की मां मीना देवी ने बताया कि विवाह के समय उपहार (दहेज) में बाइक दिया गया। उसके बाद वे रुपए की मांग करते रहे। शनिवार की दोपहर 12:00 बजे सूचना मिली कि बेटी की हत्या कर दी गई है। जब मृतका की मां पहुंची तो मेरी बेटी घर में नहीं मिली, हत्या कर शव को छुपा दिया गया। श्रीनगर थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है, शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय को सुपुर्द किया जाएगा।