Sat. Jul 27th, 2024

जिला पदाधिकारी ने डीआरसीसी का किया औचक निरीक्षणबे

बेतिया। जिला पदाधिकारी दिनेश कुमार राय ने शनिवार सुबह जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी विभिन्न काउंटरों पर कार्यरत कर्मियों सहित प्रबंधक, डीआरसीसी से क्रियान्वित योजनाओं की जानकारी प्राप्त किया। इसके साथ ही उपस्थित आवेदकों, लाभार्थियों से भी फीडबैक लिया। इसके पश्चात जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र ने आर्थिक हल युवाओं को बल अंतर्गत बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, कुशल युवा कार्यक्रम के तहत किये जा रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा दिनेश कुमार राय डीएम ने किया। समीक्षा के क्रम में उन्होंने कहा कि आर्थिक हल युवाओं को बल के तहत बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, कुशल युवा कार्यक्रम अत्यंत ही महत्वाकांक्षी है। इसका क्रियान्वयन सही तरीके से तत्परतापूर्वक किया जाय। डीआरसीसी में कार्यरत कर्मियों पर विशेष ध्यान रखा जाय। किसी भी प्रकार की लापरवाही, शिथिलता एवं कोताही कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी, सख्त कार्रवाई होगी। जिला पदाधिकारी ने कहा कि पूर्व में दिये गये निर्देश के आलोक में डीआरसीसी ने अच्छा कार्य किया गया है, जिससे कार्य प्रगति में सुधार हुआ है। इसे और बेहतर करना है। सभी अधिकारी एवं कर्मी टीम वर्क के साथ कार्य करें। योजनाओं का प्रचार-प्रसार महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थलों पर कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिया कि बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, कुशल युवा कार्यक्रम का लाभ जिका के योग्य छात्र-छात्राओं को मिले, इसे हर हाल में सुनिश्चित करना है। विभाग के किये कार्य लक्ष्य अनुरूप करना सुनिश्चित करें। जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि यहां आने वाले छात्र-छात्राओं को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े, इसका विशेष ध्यान रखें।छात्र- छात्राओं को अच्छे परामर्श दें, जिससे वे आगे बढ़ सकें। समीक्षा के क्रम में प्रबंधक डीआरसीसी ने बताया कि डीएम के निर्देश के आलोक में योजनाओं का क्रियान्वयन कराया गया है। जिससे मई माह में बीएससीसी, एसएचए तथा केवाईपी में जिला का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा है। आगामी महीनों में अच्छे प्रयास कर रैंकिंग सुधारें। डीएम ने निर्देश दिया कि इस प्रदर्शन को आगे भी बनाये रखें तथा प्रयास यह करना है कि राज्य की रैकिंग में पश्चिम चम्पारण जिला टॉप फाइव में रहे। उन्होंने निर्देश दिया कि समूचे डीआरसीसी परिसर में सफाई की समुचित व्यवस्था की जाय। इसके साथ ही विद्युत व्यवस्था तथा जलनिकासी की भी व्यवस्था सुदृढ़ रखने को आवश्यक कार्रवाई की जाय। तदुपरांत परिसर में संचालित आधार केन्द्र का निरीक्षण भी डीएम ने किया। आधार केन्द्र पर उपस्थित कर्मी से उन्होंने कार्यों की जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा- निर्देश दिया। इस अवसर पर जिला योजना पदाधिकारी राजीव कुमार, प्रबंधक डीआरसीसी प्रेम प्रकाश दिवाकर, विशेष कार्य पदाधिकारी सुजीत कुमार, जिला सूचना एवं जन सम्पर्क पदाधिकारी अनंत कुमार, जिला नियोजन पदाधिकारी अंकित राज, डीपीओ शिक्षा इफ्तखारूल जमां व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply