Sat. Jul 27th, 2024

सशस्त्र सीमा बल 44 वीं वाहिनी नरकटियागंज ने “नशा मुक्त भारत पखवाडा” कार्यक्रम अंतर्गत मार्च पास्ट कर उसके दुष्प्रभाव के प्रति जागरुक किया


बेतिया : सशस्त्र सीमा बल 44 वीं वाहिनी नरकटियागंज ने “नशा मुक्त भारत पखवाडा” कार्यक्रम अंतर्गत शुक्रवार को ‘मार्च पास्ट’ कर लोगों को नशा से दूर रहने एवं नशा के दुष्प्रभाव के प्रति जागरुक किया। इस नशा मुक्त मार्च पास्ट रैली का आयोजन वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट राजेश कुमार ‘कुजूर’ के दिशा-निर्देश में किया गया। “नशा मुक्त भारत पखवाडा” कार्यक्रम अंतर्गत पूरे देश में लोगो को नशा से दूर रहने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिससे भारत के युवा व किशोर नशा मुक्त हो सके। इसी क्रम में 44 वाहिनी द्वारा “नशा मुक्ति जागरुकता अभियान” अंतर्गत लोगो को नशा के दुष्प्रभाव की जानकारी से अवगत कराने के लिए विभिन्न जागरुकता अभियान जैसे- नशा मुक्त साइकिल रैली, मार्च पास्ट एवं लोगों के साथ बैठक कर उन्हें जागृत करने का कार्यक्रम का आयोजन समय-समय पर किया जाता रहता है। कार्यक्रम में 44 वाहिनी के लगभग 30 बलकर्मी शामिल हुए। कार्यक्रम से सम्बंधित उपर्युक्त जानकारी प्रचार शाखा 44 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल नरकटियागंज सूत्रों ने दी।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply