Tue. Nov 28th, 2023

भिलाई।  तीन दिनों तक चले जनपद स्तरीय रमायण मंडली प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम पंचायत जेवरा सिरसा में सपंन्न हुआ। इस दौरान प्रमियोगिता में जनपद स्तरीय सें रमायण मंडली आयोजन में हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के प्रारंभ,  22 सें 24 मई तक थे । इस दौरान करीब 70 सें 72 गांव के टीम ने हिस्सा लिया। जिसमें प्रथम समर्पण ज्ञान गंगा मंडली रहे  है। मंच के निदेशक खिलेद्रं यादव ने किया। इसके अलावा जिला जनपद स्तरीय प्रतियोगिता पदमनाभपुर में आयोजित होना है।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष पुष्पा यादव अध्यक्ष देवेन्द्र देशमुख जेवरा सरपंच प्रशांत गौतम आदि मौजूद थे। इस जानकरी प्रशांत गौतम ने दिया।

Spread the love

Leave a Reply