Mon. Sep 25th, 2023

अक्रोशित ग्रामीणों ने मार्ग अवरुद्ध किया

बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत मझौलिया थाना क्षेत्र के बेतिया सरिसवा मुख्य मार्ग स्थित चनायनबांध पंचायत के वार्ड नम्बर 14 में बगीचा की रखवाली करने वाले व्यक्ति की चाकू से गोद कर निर्मम हत्या कर देने का समाचार है। वहां के लोगों ने सुबह बगीचा में जब शव देखा तो उसके घरवालों को जानकारी दी। आक्रोशित लोगों ने बेतिया-सरिसवा मुख्य मार्ग अवरुद्ध कर दिया। सड़क यातायात बाधित करने के बाद आगजनी कर आक्रोश व्यक्त किया। सड़क मार्ग अवरुद्ध करने के कारण घंटो आवागमन बाधित रहा। सड़क मार्ग अवरुद्ध कर रहें लोगो ने वरीय पदाधिकारियों को बुलाने तथा हत्यारों को गिरफ्तारी की मांग किया।

मझौलिया और मुफस्सिल थाना की पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर यातायात सुचारु कराया। थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक अभय कुमार के अनुसार मृतक महनागनी पंचायत के मिर्जापुर वार्ड नम्बर 4 निवासी लक्ष्मण पासवान बताया गया है। उन्हें रात में बगीचा की रखवाली के लिए घर से बुलाकर रखा। बगीचा में अज्ञात हत्यारों ने उनकी निर्मम हत्या कर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम को जीएमसीएच बेतिया भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि आवेदन प्राप्त होते ही अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि पुलिस परिजनों एवं आसपास के लोगों से लगातार पूछताछ कर रही है। उपर्युक्त नृशंस हत्या के बाद परिवार के साथ पूरे गांव में सन्नाटा है।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply