राष्ट्रीय स्तरीय वैचाारिक संगोष्ठि व लोककला साधक सम्मान समारोह का आयोजन इंजींनियर भवन सिविक सेंटर में आयोजित हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि सांसद विजय बघेल और अतिथियों में भाजपा अध्यक्ष बृजेश बिजपुरिया शामिल हुए थें।
इस दौरान अंतराष्ट्री बैद्य व समाज सवी वाय अप्पल नायडू को भारत गौरव सम्मान से सम्मान सें समानित किया। समाजसेवी वाय अप्पल नायडू ने बताया कि 39 साल सें हडी नस से जुडे बीमारियों को ठीक करते आए है।