Tue. Dec 3rd, 2024

भिलाई शनि देव जयंती के अवसर पर दया सिंह नें सेक्टर 6 काली बाडी में विशेष पूजा अर्चना किया। माँ काली मंदिर शनिदेव मंदिर में विशेष पूजा के साथ साथ रुद्र महाभिषेक भी किया। उन्होने बंगाली समाज को काली बाडी में आने वाले श्रद्धालुओं की राहत के लिए 40 लीटर क्षमता वाला वाटर कूलर 11 ट्राइसिकल और 1व्हीलचेयर भेट किया गया है। इस दौरान बंगाली समाज के अध्यक्ष समिति की बाँबी दास संजय दत्ता बोल बम समिति के टीम भी शामिल थें।

Spread the love

Leave a Reply