वार्ड क्रम तीन में बैडमिंटन कोर्ट और C C रोड के निर्मित किया जाएगा। मंगलवार को मेयर नीरज पाल ने भूमि के पूजा किया है । अब खेल के लिया अभ्यास करने के लिए बाहर जाने के जरूरत नहीं है।करीब दस लाख की दाम से बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण शुरू किया जाएगा। इधर मॉडल टाउन के क्षेत्र में C C रोड का भी निर्माण होगा। इसकी शुरुआत भी मंगलवार से शुरू हो गया है। अति शीघ्र सुरक्षित लोगों को इसका फायदा मिलेगा। यातायात, में आसानी होगी। आने-जानेवालो को भी राहत मिलेगी। वार्ड क्रम 3 में भूमि के पूजा के बाद मेयर नीरज पाल ने राजीव गांधी शरण, आसरा योजना के तहत मकान का पट्टा बाटा
वार्ड के सभी लोगों को पट्टा मिलने से मालिक हक मिला। इससे लोग काफी आराम हुए और खुश हुआ । लोगों ने इसके लिए मेयर नीरज पाल का धन्यवाद प्रकट किया । इस अवसर पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर, पार्षद हरिओम तिवारी,जोन आयुक्त राजेंद्र नायक, कार्यपालन अभियंता संजय शर्मा, प्रभारी सहायक अभियंता आलोक पसीने, उप अभियंता प्रभा टोप्पो मौजूद रहे।