भिलाई-ः चिकित्सा शिक्षा आयुष विभाग कि अंडर रीड़र की भर्ती होगा । इसका इंटरव्यु 17 व 18 अप्रैल को आयोजन किए जाएंगे कुल लगभग 6 पदों पर भर्ती होगा । इसके लिए 50 उम्मीदवारो का इंटरव्यु होगा। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग से यह आँखों के सामने प्रत्यक्ष या साक्षात् उपस्थित किया जाएगा। चिकित्सा शिक्षा आरक्षित विभाग के तहत कुल 6 पदों पर रीडर की भर्ती होगी इसमें रीडर पीडियाट्रिक रीड़र सर्जरी, रीड़र मेड़िसिन ,रीडर पंचकर्म ,रीड़र एनोटोनी और रीडर फाँर्मेकोलाँजी के पद शामिल हैं।
इसके लिए कुछ महीने पहले ही आवेदन मंगाए गए थें। इसके आधार पर 116 उम्मीदवारो को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया गया है। दस्तावेज सत्यापन में 48 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे 18 निर्धारित दस्तावेज नही होने की वजह से अपात्र हो गए। इस तरह 6 पदो के इंटरव्यु के लिए 50 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है।