Thu. Dec 12th, 2024

भिलाई  चोरों के हौसले इन दिनोे खासे बुलंद है। लगातार शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं। शुक्रवार को नंदिन थाना अंतर्गत ग्राम पहरा हाई स्कूल में चोरों ने धावा बोलकर साउंड सिस्टम ही उड़ा लिया। इतना ही नही चोरो ने बडे़ ही इतमीनान से घटना को अंजाम दिया। उन्होंने पूरे स्कूल को खंगाला। जहां जो मिला उसे साथ ले गए। स्कूल में रखी 45 नग स्टील की थालियां भी ले भागे। इसके अलावा मोटर पंप का पैनल तक को भी चारों नें नही छोड़ा। बहरहाल पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपियो की तलाश कर रही है। आरोपियों के विरुद्ध धारा 457,380 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

Spread the love

Leave a Reply