छत्तीसगढ़ का बेमेतरा जिला साजा के विधानसभा इलाका के ग्राम बिरनपुर में शनिवार को 2 स्कूल वाले बच्चों के साथ झगड़ा, मतभेद में भड़क उठी. । साधरण झगड़े को लेकर हिंदू और मुशलमान समाज को लेकर एक-दूसरे के समक्ष आ गए। दोनों के पक्षों में पहलू खून खून हुआ। इस दौरान एक हिंदू युवक की कत्ल कर दी गई। घटना में लगभग 12 लोग घायल हुए हैं। दुर्ग आइजी आनंद छाबड़ा सहित बेमेतरा, कवर्धा, राजनांदगांव व दुर्ग के एसपी ने गांव में मोरचा संभाला है। बेमेतरा के कलेक्टर भीउसी अवसर, पर मौजूद हैं। पुलिस ने 20 में से 9 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार दोपहर लगभग 12 बजे 2 स्कूली छात्र बीच सड़क पर साइकिल चला रहे थे। तभी एक ने दूसरे को कट मार दिया। इससे विवाद की स्थिति बनी। इसी बीच मुस्लिम समुदाय के कुछ अन्य लोग वहां पहुंच गए। एक युवक ने हिंदू छात्र के हाथ में बोतल फोड़ दी जिससे उसका हाथ फ्रेक्चर हो गया। सूचना गांव पहुंची तो इस मामूली विवाद ने सांप्रदायिक रंग ले लिया तथा हिंदू व मुशलमान समुदाय सामाजिक जीवन आमने सामने आ गए। दोनों ओर से लाठी डंडे व पत्थर चलने लगे।