Sat. Dec 14th, 2024

रेलवे बोर्ड ने होली को देखते हुए दुर्ग से लेकर पटना के बीच एक फागुन स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। जो दुर्ग से पटना और पटना से दुर्ग के बीच मात्र एक ही फेरा लगाएगी। जानकारी के मुताबिक रेलवे में त्यौहार के मौके पर काफी भीड़ चल रही है। सबसे अधिक भीड़ दुर्ग-बिलासपुर और गया-पटना के बीच चलने वाली ट्रेनों में हो रही है।

इस अधिक  भीड़ को ध्यान में रखते हुए एक फागुन स्पेशल सुपर फास्ट ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है। यह ट्रेन दुर्ग-पटना-दुर्ग के मध्य एक फेरे के लिये चलाई जायेगी। दुर्ग से यह ट्रेन 08793 नंम्बर के साथ और पटना से 08794 नम्बर के साथ चलेगी। इस स्पेशल ट्रेन में 2 एसएलआर/एसएलआरडी, 4 सामान्य,  बारह  स्लीपर, दो एसी-3  सहित कुल 20 कोच होंगे। दुर्ग से पटना के लिए चलने वाली होली स्पेशल 6 मार्च सोमवार को दोपहर 3  बजे छूटेगी और अगले दिन सुबह  के समय लगभग 9.10  बजे पहुंचेगी। इसी तरह पटना से 08794 पटना-दुर्ग 9 मार्च गुरुवार को 8 बजे छुटेगी और अगले दिन 10 मार्च को 9  बजे पहुंचेगी।

Spread the love

Leave a Reply