Sun. Nov 3rd, 2024

भिलाई इंटक के कार्यालय में मतदान को लेकर सोमवार कों दोपहर करीब 1 बजे के बात प्रोसेस शुरु हो गया था वोटिंग करने के लिए बड़ी संख्या में कर्मचारी का कतार में नजर आ रहा था और यह प्रमुख मुकाबला इंटक के नेता संजय साहू और वंश बहादूर सिंह में मध्य है। बीएसपी में जिस वक्त इंटक प्रतिनिधि यूनियन के दौरान पर काम कर रहा था।

था। तब दोनो ही श्रमिक नेता को बड़ी जिम्मेदारी मिला था और महासचिव एस के बघेल के बेहद करीब सजय रहा है। वही इंटक के केन्द्रीय नेतृत्व नें वंश बाहदुर सिंह को नेशनंल ज्वाइंट कमेटी फाँर स्टील ( एनजेसीएस ) के लिए बीएसपी से चयन किया। और अब दोनो के ही महत्वकांक्षा बढ़ गया है। महासचिव पद को लेकर दोनो ही अड़ गए। इंटक के प्रदेश संगठन ने कोशिश किया कि दोनो में सें किसी एक को मना लिया जाए लेकिन बात बनी नही

Spread the love

Leave a Reply