Sat. Apr 20th, 2024

1 जनवरी को ईसाई मिशन द्वारा आदिवासियों पर किए जानलेवा हमले की घटना में न्याय की मांग को लेकर बस्तर से राजधानी पहुंचे आदिवासियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल अनुसुईया उइके से मुलाकात की। इस दौरान समाज प्रमुखों ने बताया कि सिथे -साथे आदिवासियों को बरगलाकर और प्रलोभन देकर मिशनरियों द्वारा मतांतरण कराया जा रहा है। आदिवासियों के साथ मारपीट की घटनाएं भी की जा रही हैं।

राज्यपाल उनके प्रतिनिधिमंडल को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है। उन्‍होंने कहा कि किसी निरपराध आदिवासी पर आंच नहीं आने दी जाएगी। उन्हें पूरे मामले की जानकारी है और वो लगातार अपडेट ले रही हैं। राज्यपाल ने संबंधित पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। प्रतिनिधिमंडल में पूर्व विधायक भोजराज नाग, मोड़ोराम कोडो नारायणपुर राजहोराम उसेंडी, रनाय उसेंडी, सियाबत्ती दुग्गा, बेबी ज्योति, मगलूराम दुग्गा, रमेश दुग्गा आदि शामिल थे। प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस और प्रशासन पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा कि आदिवासियों के साथ मारपीट करने वाले मतांतरितों पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, जबकि हिंसा में शामिल पादरी और मतांतरितों के नाम ज्ञापन में भी दिए हैं।

Spread the love

Leave a Reply