लोगों को लगभग 5 साल में रकम दोगुना करने का झांसा दिया गया था। रकम लौटने का वक्त आया तो आरोपी दफ्तर बंद कर भाग निकले कोतवाली क्षेत्र में चिटफंड कंपनी खोलकर लोगों से लाखों रुपये निवेश कराए। लोगों को 5 साल में रकम दोगुना करने का झांसा दिया गया था। रकम लौटने का वक्त आया तो आरोपी दफ्तर बंद कर भाग निकले। इस मामले में लगभग 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
डॉ. मनीषा रानी, यमन कुमार निवासी फैजपुर थाना नूरपुर बिजनौर के खिलाफ केस दर्ज कराया है। जिसमें उन्होंने बताया कि आरोपियों से पुलिस लाइन मुरादाबाद में मुलाकात हुई थी। उन्होंने बताया था कि चौहान क्रप्टो ट्रेडिंग एंड ब्रोकर हाउस नाम से फैजपुर नूरपुर में ऑफिस खोला है। हेड ऑफिस दिल्ली के पीतमपुरा में है। कम समय में धन दोगुना करते हैं। इसके अलावा बैंक की तर्ज पर तमाम स्कीमें भी हैं। कोतवाली क्षेत्र में भी आरोपियों ने दफ्तर खोला था। झांसे में आकर कंपनी में तीस लाख रुपये अलग-अलग बैंक खातों से चौहान क्रप्टो ट्रेडिंग एण्ड ब्रोकर हाउस कंपनी के एकाउंट में ट्रांसफर करवा दिए। बदले में कंपनी की तरफ से निर्धारित समय के बाद 6 या 8 लाख रुपय देने की बात कही गई थी। समय पूरा होने पर पीड़ित कंपनी के दफ्तर पहुंचा तो वहां ताला लटका हुआ था। कोतवाली प्रभारी कोतवाली रवींद्र प्रताप सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है।