Sat. Dec 9th, 2023

छ्त्तीसगढ़ के भिलाई में शनिवार को सड़क मे हादसा हो गया है। कुम्हारी चौक पर तैयार हो रहे निर्माणाधीन ब्रिज से एक बाइक और कार नीचे गिर गई। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है। वहीं एक बच्ची की हालत गंभीर है। वहीं दूसरी घटना में कार भी उसी स्थान पर ब्रिज से गिरी। इस हादसे में कार का एयरबैग खुलने से चालक सुरक्षित बच गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कुम्हारी में निर्माणाधीन ओवर ब्रिज से एक बाइक गिरने से दम्पत्ति की मृत्यु की घटना पर गहरा दुख प्रकट करते हुए जिम्मेदारों के विरुद्ध तत्काल दंडात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

यह घटना भिलाई के कुम्हारी थाना क्षेत्र की है। निर्माणाधीन फ्लाईओवर को पूर्ण समझ कर दोनों वाहन चालकों के ब्रिज पर चढ़ने की आशंका जताई जा रही है। ब्रिज का एक साइड हल्के वाहनों के लिए खोल दिया गया था और दूसरे साइड पर काम चल रहा था। जिसके बाद बाइक सवार दंपत्ति अपनी बेटी के साथ रॉन्ग साइड वाली रोड पर चढ़ गए और उनकी बाइक नीचे गिर गई। इस हादसे में पती- पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई और बच्ची गंभीर है। घटना के कुछ ही समय बाद जब पुलिस एक तरफ बैरियर लगाने में लगी थी तभी दूसरे तरफ टूटे डिवाइडर से एक और कार अर्धनिर्मित फ्लाईओवर के तरफ तेज गति से घुसी। फ्लाईओवर में गड्ढे के पास कोई भी स्टॉपर के अभाव में और फ्लाईओवर पूरी तरह से निर्मित जैसी दिखने के भ्रम में तेज गति से कार उसी स्थान पर गिरी। लेकिन समय रहते कार का एयर बैग खुल गया ड्राइवर को कुछ नहीं हुआ।

Spread the love

Leave a Reply