Sat. Dec 14th, 2024

भिलाई का सुपेला में देशी शराब दुकान मे चोरी की है। और मामला सामने आई है। मामले का शिकायत सुपेला के थाना में सुपरवाईजर ने की है। इसके मुताविक करीब 35 हजार रुपय का चोरी हुआ है। फिलहाल पुलिस ने चोर का तलाश कर रहा है।

सुपेला थाना के अंतरर्गत देशी शराब दुकान सुपेला का ताला तोड कर नगद पैसा 50 हजार 690 रुपय चोरी कर भाग गया है। रिपोर्ट पर सुपेला थाना पुलिस आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया सुपेला पुलिस ने बताया की प्रार्थी राजेंद्र जोशी छुईखदान खैरागढ़ गडई का निवासी है। जोकि देशी शराब दुकान के सुपरवाईजर का काम करता था चोरी का रिपोर्ट दर्ज किया है। 7 नवंबर के रात मे लगभग 11 बजे बिका हुआ राशि का हिसाब किताब करके दुकान को बंद कर दिया था और सुबह 9 बजे जब दुकान खोला तो दरबाजा का ताला टूटा हुआ था

Spread the love

Leave a Reply