Sat. Jul 27th, 2024

श्रमिक मत्रालय में ठेका श्रमिको को बोनस भुगतान देने को लेकर फाँमूला बनाया रखा है। जिसके मुताविक उन्हे साल भर का कुल बोनस डीए का 8.24 प्रतिशत का बोनस दे जाने का सुविधा किया है। इसमे शर्त है। कि वेतन 19 हजार से अधिक नही होने चाहिए। इस्पाद श्रमिको मंच के महासचिव राजेश का कहना है। कि सेल प्रबंधन चाहे तो अपने कमियो को एसआईपीएस को भी तर्जा दे सकते है। इसमे बोनस के रुप मे भी एक महीने का दिए बेसिक मिल सकेगा। इससे हर बार होने वाले विवाद खत्म हो जाएगा। और टाटा गु्रप सें 20 प्रतिशत दिया जाता है। बोनस टाटा गु्रप तथा कई निजी कंपनियो अपने कर्मचारियो को हर साल भर के वेतन 20 प्रतिशत बोनस के रुप में देता है। और पूरे साल का 5 लाख रुपए है तो 20 प्रतिशत बोनस के रुप मे 1 लाख रुपए मिलेगा।

Spread the love

Leave a Reply