नगर पालिका निगम भिलाई के सड़क की सूरत बदलने वाला है। इसके लिए नगर पालिका निगम भिलाई और पीडब्ल्यूडी के इंजीनियरों ने मिलकर पूरे शहर का सर्वे किया है। सर्वे करके जितनी भी सड़कें जर्जर है। उनकी रिपोर्ट तैयार की है और सभी सड़कों का संधारण कराया जाएगा। इसकी पूरी तैयारी नगर निगम भिलाई प्रशासन ने कर ली है। जोन 4 खुर्सीपार में सड़क संधारण का काम भी शुरू कर दिया गया है। सर्वे रिपोर्ट के अनुसार पटरीपार क्षेत्र की 165 सड़कें हैं, जिसकी लंबाई करीब 56 किलोमीटर है।
शहर मे दो भागो में बटा हुआ है। एक बीएसपीBSP एरिया और एक पटरीपार। बीएसपी टाउनशिप की सड़कों का नियमित मेंटेनेंस करता है। पटरीपार के सड़कों की जिम्मेदारी नगर निगम की है। सीएम भूपेश बघेल के निर्देश पर पहली बार ऐसा हो रहा है कि जब रोड का सर्वे कर प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। इसके बाद अब पटरीपार के सीसी रोड का भी पूरी तरह से संधारण करना है। इसके लिए सर्वे काम चल रहा है। जोन 1 में सर्वे पूरा हो चुका है। यहां करीब 50सीसी रोड है। जिसे संधारण करना है। इसी प्रकार अन्य जोन में भी सर्वे किया जा रहा है। बाद में संधारण होगा।