Fri. Feb 14th, 2025

अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड द्वितीय राजीव कपिल ने बताया कि शनिवार की तुलना में रविवार को राप्ती नदी के जलस्तर में 0.01 मिलीमीटर की बढ़ोतरी पाई गई। रोहिन नदी के जलस्तर में 0.57 मिलीमीटर, गंडक नदी के जलस्तर में 1.60 मीटर तथा प्यास नदी के जलस्तर में 0.10 मिलीमीटर की गिरावट पाई गई।

महराजगंज जिले में बहने वाली राप्ती नदी में रविवार को भी जलस्तर बढ़ा मिला। नदी के खतरे के निशान से 0.44 मिलीमीटर ऊपर बहने से बंधे के किनारे रहने वाले ग्रामीणों की चिंता बढ़ी हुई है। वहीं, रोहिन, गंडक व प्यास नदी के जलस्तर में गिरावट दर्ज की गई। चंदन नदी स्थिर होकर बहती मिली। अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड द्वितीय राजीव कपिल ने बताया कि शनिवार की तुलना में रविवार को राप्ती नदी के जलस्तर में 0.01 मिलीमीटर की बढ़ोतरी पाई गई। रोहिन नदी के जलस्तर में 0.57 मिलीमीटर, गंडक नदी के जलस्तर में 1.60 मीटर तथा प्यास नदी के जलस्तर में 0.10 मिलीमीटर की गिरावट पाई गई। चंदन नदी स्थिर होकर बहती मिली। महाव नाले में भी आधे फीट की कमी पाई गई।

नदियों व नाले का जलस्तर

नामलाल निशानजलस्तर( रविवार शाम चार बजे )
रोहिन नदी82.44 मीटर80.93 मीटर
राप्ती नदी80.30 मीटर80.74 मीटर
गंडक नदी365.50 मीटर348.20 मीटर
चंदन नदी101.05 मीटर99.00 मीटर
प्यास नदी102.25 मीटर100.20 मीटर
महाव नाला5.5 फीटडेढ़ फीट
Spread the love

Leave a Reply