Sat. Jul 27th, 2024

जारी हुए 58 करोड़ रुपये, 3844 आवासों के निर्माण में आएगी तेजी
– जिले के सभी 11 निकायों को जारी की गई दूसरी किस्त की धनराशि
संवाद न्यूज एजेंसी
महराजगंज। दूसरी किस्त का इंतजार कर रहे प्रधानमंत्री आवास शहरी के लाभार्थियों के लिए अच्छी खबर है। शासन की ओर से 11 निकायों के 3,844 लाभार्थियों को कुल 58 करोड़ रुपये की धनराशि जारी की गई है। धनराशि मिलने से आवासों के निर्माण में तेजी आएगी।

जिले के सभी 11 निकायों में रहने वाले प्रधानमंत्री आवास शहरी के लाभार्थियों को छह माह से अधिक समय से धनराशि का इंतजार था। धनराशि के समय से न मिल पाने से वे अपने अधूरे भवन का निर्माण नहीं करा पा रहे थे तथा उन्हें रहने में काफी समस्या उठानी पड़ रही थी। शासन ने पिछले सप्ताह जिला नगरीय विकास अभिकरण को लगभग 58 करोड़ रुपया उपलब्ध कराया है, जिसके तहत विभागीय स्तर से कुल 3,844 लाभार्थियों को कुल 57 करोड़ 66 लाख रुपये के भुगतान की तैयारी है। धनराशि मिलने के बाद लाभार्थियों के आवास निर्माण में तेजी आएगी।
चौक के सर्वाधिक 1835 लोगों को मिलेगा लाभ नगर पंचायत चौक के सर्वाधिक 1835, आनंदनगर के 147, बृजमनगंज के 65, घुघली के 20, निचलौल के 17, पनियरा के 620, परतावल के 316 व सोनौली के 101 लाभार्थियों को दूसरी किश्त की धनराशि भेजी गई है। वहीं नगर पालिका महराजगंज के 472, नौतनवां के 155 व सिसवा के 96 लाभार्थियों को धनराशि भेजा गया है। लाभार्थियों में न्यूनतम 87 हजार व अधिकतम डेढ़ लाख की धनराशि भेजी गई है। प्रधानमंत्री शहरी आवास के 3,844 पात्रों की मुश्किल कम करने के लिए धनराशि जल्द ही उनके खाते में भेजी जाएगी। धनराशि मिलने के बाद उनके आवास निर्माण में तेजी आएगी। – मदन मोहन वर्मा, परियोजना अधिकारी, जिला नगरीय विकास अभिकरण

Spread the love

Leave a Reply