कुपोषित बच्चों के प्रति संवेदनशील रहकर कार्य करें स्वास्थ्य कर्मी
– जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण
– पुरानी तहसील परिसर व रोडवेज का भी जाना हाल संवाद न्यूज एजेंसी महराजगंज। पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती कुपोषित बच्चों के प्रति स्वास्थ्य कर्मी संवेदनशील रहकर कार्य करें। बच्चों को पौष्टिक आहार व फल दिया जाए। अन्य व्यवस्था भी बेहतर रखें। ये बातें जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के साथ जिला संयुक्त चिकित्सालय स्थित पोषण पुनर्वास केंद्र के निरीक्षण के दौरान कहीं।
डीएम ने जिला चिकित्सालय के इमरजेंसी वार्ड में सफाई व्यवस्था ठीक न होने पर तत्काल व्यवस्था को ठीक कराने का निर्देश सफाई प्रबंधक को दिया। उन्होंने भर्ती मरीजों के परिजनों के लिए स्वच्छ पेयजल, पथ प्रकाश व बैठने की उचित व्यवस्था करने का निर्देश मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को दिया। सफाई व्यवस्था से पालिका से समन्वय स्थापित कर कार्य करने को कहा। पुराने तहसील परिसर के निरीक्षण के दौरान कहा कि टैक्सी स्टैंड व अन्य व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने का कार्य किया जाए। इस दौरान उप जिलाधिकारी मोहम्मद जसीम, पुलिस उपाधीक्षक सुनील दत्त दूबे, मुख्य चिकित्या अधीक्षक एके द्विवेदी समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
सड़क पर बस लगाए जाने पर रोडवेज कर्मियों को फटकारा
रविवार को बस स्टेशन परिसर की बजाए सड़क पर बस लगाने पर जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने रोडवेज कर्मियों को फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि सड़क पर सवारी बैठाने व उतारने से यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है, ऐसे में बसों को अंदर लाने के उपरांत ही सवारी को उतारा व बैठाया जाए। यातायात निरीक्षक को भी निर्देश दिया कि यदि सड़क के किनारे बस खड़ी मिले तो उसका चालान करें। उन्होंने रोडवेज कर्मियों से कहा कि दक्षिणी गेट पर रखे गए गिट्टी व बालू को व्यवस्थित करते हुए बसों को बेहतर ढंग से खड़ी कराएं।