Wed. Dec 4th, 2024

मसूरी की सबसे बड़ी समस्या जाम है। संकरी सड़कों पर आए दिन लोगों को जाम से जूझना पड़ता है। पर्यटन सीजन में तो पर्यटकों, स्थानीय लोगों का मैसानिक लॉज बस अड्डे और गांधी चौके के पास घंटों फंसना आम बात है।

नए साल से मसूरी में लगने वाले भीषण जाम से निजात मिलने की उम्मीद है। नगरपालिका के अनुसार, मैसानिक लॉज बस अड्डे के विस्तारीकरण और यहां सड़क चौड़ीकरण के कार्य को 30 दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। मैसानिक लॉज बस अड्डा मसूरी का सबसे बड़ा बॉटल नेक है।  मसूरी की सबसे बड़ी समस्या जाम है। संकरी सड़कों पर आए दिन लोगों को जाम से जूझना पड़ता है। पर्यटन सीजन में तो पर्यटकों, स्थानीय लोगों का मैसानिक लॉज बस अड्डे और गांधी चौके के पास घंटों फंसना आम बात है। वर्षों से इस समस्या से निजात दिलाने की मांग उठ रही है लेकिन इसका समाधान नहीं हो सका। अब मैसानिक लॉज बस अड्डे का विस्तारीकरण किया जा रहा है। उम्मीद जगी है कि जल्द मसूरी में काफी हद तक जाम से निजात मिल जाएगी।

Spread the love

Leave a Reply