Fri. Sep 20th, 2024

देश की राजधानी दिल्ली में सात अक्तूबर को पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है। नोएडा में पेट्रोल 96.79 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है

कच्चे तेल के भाव एक बार फिर सौ डॉलर प्रति बैरल को पार करते दिख रहे हैं। शुक्रवार को कच्चा तेल 90 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गया। इस बीच सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों पेट्रोल-डीजल के नए भाव जारी कर दिए हैं। इस लिस्ट के अनुसार सात अक्तूबर 2022 को देश में सबसे सस्ता ईंधन पोर्ट ब्लेयर में है, जबकि सबसे महंगा फ्यूल राजस्थान के श्रीगंगानगर में है। ब्रेंट क्रूड की कीमतें 94.58 और डब्ल्यूटीआई की कीमतें 88.68 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है। इंडियन ऑयल काॅरपोरेशन (IOCL) की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक देशभर में पेट्रोल डीजल की कीमतें फिलहाल स्थिर बनी हुई हैं। इनमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।  देश की राजधानी दिल्ली में सात अक्तूबर को पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है। नोएडा में पेट्रोल 96.79 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है। इसके अलावा गाजियाबाद में पेट्रोल 96.58 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है, वहीं डीजल का भाव 89.75 रुपये प्रति लीटर है। गुरुग्राम में पेट्रोल 97.18 रुपये और डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है। देश के दूसरे महानगरों की बात करें मुंबई की पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये और डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है। कोलकाता में पेट्रोल 92.76 रुपये और डीजल 106.03 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है। चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर पर बनी हुई है। अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग टैक्स के कारण पेट्रोल और डीजल की कीमतें अलग-अलग होती हैं। आप अपने शहर के पेट्रोल और डीजल का भाव एक SMS के भेजकर पता कर सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। अपने शहर का RSP कोड आप आईओसीएल की वेबसाइट पर जाकर पता कर सकते हैं।

Spread the love

Leave a Reply