Fri. Sep 20th, 2024

भिलाई. भिलाई इस्पात संयंत्र के फाउंड्री शॉप में ऊंचाई से गिरने की वजह से रेग्यूलर कर्मी घायल हो गया। क्रेन ऑपरेटर राजेश्वर राव क्रेन वाक-वे से गुजर रहा था, तब वह नीचे गिरा। जिससे उसके हाथ की हड्डी टूट गई और सिर पर भी चोट लगी है। घटना की जानकारी मिलने के बाद यूनियन के पदाधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर घायल से मुलाकात की है। सप्ताहभर में दूसरी घटना
भिलाई इस्पात संयंत्र के कई विभाग का स्ट्रक्चर बहुत पुराना हो चुका है। जिसे बदलने की जरूरत है। इसमें विलंब होने की वजह से एक के बाद एक हादसे हो रहे हैं। बीएसपी प्रबंधन ने टॉस्क फोर्स गठित किया। इसके बाद उनकी सलाह पर काम नहीं किया। अगर उस दिशा में पहल होती, तो सप्ताहभर में स्ट्रक्चर की वजह से दो-दो हादसे नहीं होते। इसके पहले 1 अक्टूबर 2022 ओएचपी में स्ट्रक्चर ढह गया था।

20 फीट फीट से गिरा कर्मी
भिलाई इस्पात संयंत्र के फाउंड्री शॉप में गुरुवार को सुबह करीब 8 बजे वहां का कर्मी क्रेन ऑपरेटर राजेश्वर राव क्रेन वॉक-वे से गुजर कर जा रहे था। तभी उसके प्लेटफार्म की प्लेट टूट गई। इसके बाद वह वहां से 20 फीट नीचे गिरा। जिसकी वजह से गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत एमएमपी लेकर गए। वहां से सेक्टर-9 अस्पताल के लिए रेफर किया गया। हॉस्पिटल पहुंचे यूनियन के पदाधिकारी
घटना की जानकारी मिलने पर भिलाई इस्पात मजदूर संघ (बीएमएस) के पदाधिकारी मौके का जायजा लिए। जहां पाया कि वॉक-वे की प्लेटें जर्जर हो चुकी थी और प्लेटों को रिपेयर की जरूरत थी। इसमें प्रबंधन की ओर से की जा देरी की वजह से कर्मचारी को घायल होकर अस्पताल में दाखिल होना पड़ा।

Spread the love

Leave a Reply