
दुर्ग पुलिस ने बिजली बिल के नाम पर होने वाले नये फ्रॉड का खुलासा किया है. इस गिरोह को पुलिस ने झारखंड के जामताड़ा से तब पकड़ा है, जब दुर्ग पुलिस को प्रार्थी से शिकायत मिली कि एक फर्जी एप के जरिए उसके साथ ठगी की गई है. गिरोह से जुड़े एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. तीन अन्य आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है. दुर्ग शातिर गिरोह ने बिजली बिल के नाम पर दुर्ग में धोखाधड़ी का नया जाल बिछाया. दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि भिलाई के स्मृति नगर इलाके के एक प्रार्थी ने पुलिस से शिकायत की थी, कि उसके द्वारा बकाया बिजली बिल की राशि जमा नहीं करने पर कनेक्शन काट दिए जाने की सूचना लगातार व्हाट्सएप के माध्यम से मिल रही थी. अनजान मोबाइल नंबर से पहले उसे क्विक सपोर्ट एप को डाऊनलोड करने को कहा गया. इसके बाद उसके बैंक खाते से 1 लाख 48 हजार रुपए कट गये.